Madhubani : बंद घर से जेवरात सहित कई सामान की चोरी
खिरहर थाना क्षेत्र की खिरहर गांव में बंद घरों से लाखों की चोरी का वारदात हो गयी.
हरलाखी . खिरहर थाना क्षेत्र की खिरहर गांव में बंद घरों से लाखों की चोरी का वारदात हो गयी. बताया गया है कि गृहस्वामी विनय मिश्रा सपरिवार फिलहाल दिल्ली में है. इसी दौरान रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह सूचना मिलते ही गृहस्वामी की पुत्री रूबी कुमारी अपने ससुराल बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव से अपने मायके खिरहर पहुंची तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला काटकर चोर घर में प्रवेश किया हुआ था. घर के भीतर रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे कान की बाली, मंगलसूत्र, नथिया, चांदी का पायल, चांदी का प्लेट, कटोरा, ग्लास सहित अन्य कई सामान की चोरी हो गयी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. थानाध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा ने कहा कि गृहस्वामी की पुत्री रूबी कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
