Madhubani News : संस्कार भारती विद्यालय के सत्रहवें वार्षिकोत्सव का आज से

प्रतिष्ठित शैक्षिक-संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय 17वें वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार से होगा.

By GAJENDRA KUMAR | December 20, 2025 10:41 PM

मधुबनी. प्रतिष्ठित शैक्षिक-संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय 17वें वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार से होगा. वार्षिकोत्सव की सारी तैयारी पूरी है. इस आयोजन के लिए छात्रों, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन में उत्साह का माहौल है. ठंड के बाद भी हर विधा के लिये छात्र दिन रात पसीना बहा रहे हैं . 600 छात्र करेंगे शिरकत, होंगे पुरस्कृत यूं तो स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष का यह अनुपम व अद्वितीय फाउंडर्स डे कार्निवल निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित करता रहा है और इस स्वस्थ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी अनुशासित, कर्मठ व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने की योजना बनायी गयी है. साथ ही, भारत की विविधता व संस्कृति को चरितार्थ करती लोकनृत्य व संगीत के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें रिकार्ड 600 से अधिक बच्चे सीधी प्रतियोगिता कर रहे हैं. उक्त कार्यक्रम की तैयारी के क्रम में बालीवुड डांस स्कूल ने चंडीगढ़, पटना व मुंबई की उत्कृष्ट कोरियोग्राफर की टीम के संग प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है. प्रतिभागी बच्चों के परिश्रम, लगन व पूर्वाभ्यास के साथ ही विद्यालय के को-करिकुलर एक्टिविटीज से जुड़े शिक्षकों व विद्यालय-प्रबंधन की तत्परता संग तैयारियों को देखते हुए लगता है कि कार्यक्रम यकीनन शानदार व वर्ल्ड-क्लास होगा. विद्यालय के निदेशक-सह-सचिव डाॅ. विजय रंजन ने बताते हैं कि हर वर्ष हम और हमारे बच्चे एक नया कीर्तिमान गढ़ते आए हैं. पर इस बार अपने ही कीर्तिमान को बीट करेंगे और एक नई मिसाल कायम करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्टेज, दर्शक दीर्घा व अन्य सुविधाओं को विद्यालय के बाल-वाटिका वाले सुरम्य प्रांगण में व्यवस्थित किया गया है. विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों व सम्मानित अभिभावकों संग मधुबनी जिला के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है