Madhubani News : संदीप विश्वविद्यालय में ‘’शिक्षण विधि’’ विषय पर सेमिनार आयोजित

डाॅ. संदीप झा के संरक्षण व कुलपति प्रो. अरुण कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे “शिक्षण पद्धति के मुद्दे व भविष्य की संभावनाएं’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 2, 2025 9:54 PM

मधुबनी. श्रीनित्यानंद झा स्कूल ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को संदीप विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डाॅ. संदीप झा के संरक्षण व कुलपति प्रो. अरुण कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन मे “शिक्षण पद्धति के मुद्दे व भविष्य की संभावनाएं’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. मौके पर शिक्षण में सुधार एवं प्रभावी पद्धति अपनाने के उद्देश्य से आयोजित इस सेमिनार में प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक व भविष्यगत शिक्षण पद्धति की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अंजु पराग नाइक, प्रोफेसर, केजेएस कंप्रीहेंसिव कॉलेज ऑफ एजुकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने शिक्षण की चुनौतियों, विद्यार्थियों की सीखने की विविध शैलियों तथा शिक्षण के आधुनिक तकनीकी आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला. सेमिनार का आयोजन श्री नेहा झा ऑडीटोरियम बीएड भवन में किया गया. कार्यक्रम के कंवेनर डॉ. ज्योतिंद्र कुमार पाठक, एकेडमिक कॉर्डिनेटर, आनंद कुमार चौधरी तथा तथा कॉर्डिनेटर विमल कुमार द्वारा सेमिनार का सफल संचालन किया गया. सेमिनार में डॉ. बिधान चंद्र चौधरी, राकेश रंजन, डॉ. उमाकर ठाकुर तथा प्रत्युष नंदन सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस शैक्षणिक सेमिनार ने प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षण पद्धति की नवीन दिशाओं एवं संभावनाओं से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है