Madhubani : महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता पर जागरुकता संगोष्ठी

मधुबनी में महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर निःशुल्क जागरूकता संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | December 8, 2025 9:50 PM

मधुबनी . संदीप विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ द्वारा ‘प्रोजेक्ट देवी के अंतर्गत आर. के. कॉलेज, मधुबनी में महिला स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर निःशुल्क जागरूकता संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई डॉ. अनीशा खानम ने की. इस पहल के प्रभावी समन्वयन का दायित्व रिया कुमारी ने संभाला. वहीं कार्यक्रम की मेजबानी प्रो. सुनीता ने किया. संगोष्ठी में छात्राओं को महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, विशेषकर मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. छात्राओं ने सक्रिय रुप से चर्चा में भाग लिया एवं प्रश्न पूछकर विषय को और अधिक समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है