Madhubani : बिजली विभाग पूजा पंडाल में सेल्फी प्वाइंट लगाकर कर रही प्रचार

बिजली विभाग बिजली फ्री योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूजा पंडाल में सेल्फी प्वाइंट बनाया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 29, 2025 9:52 PM

मधुबनी . बिजली विभाग बिजली फ्री योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूजा पंडाल में सेल्फी प्वाइंट बनाया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली बिल फ्री कर लोगों को जो आर्थिक लाभ पहुंचाया है. जिसके प्रचार प्रसार के लिए शहर के कई पूजा पंडाल में विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के एक लाख पचास हजार उपभोक्ताओं को प्रत्येक महीने 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है. शहरी क्षेत्र में एक दर्जन पूजा पंडालों में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एक सौ से अधिक पंडालों में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है