Madhubani : एसडीएम ने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा के लिए विधि-व्यवस्था संधारण तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई.
फुलपरास . आगामी विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा के लिए विधि-व्यवस्था संधारण तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने की. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि चुनाव एवं दुर्गा पूजा के दौरान शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए. किसी भी राजनीतिक सभा, जुलूस या कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पूजा पंडालों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस गश्ती और निगरानी को और अधिक मजबूत किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले भ्रामक या उकसाऊ संदेशों पर भी प्रशासनिक निगरानी रखी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
