Madhubani News : सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान में पार्किंग का एसडीएम ने किया उद्घाटन
उच्चैठ स्थित सिद्धपीठ भगवती स्थान परिसर में पार्किंग का विधिवत शुभांरभ किया गया. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने मंगलवार को पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया.
बेनीपट्टी. उच्चैठ स्थित सिद्धपीठ भगवती स्थान परिसर में पार्किंग का विधिवत शुभांरभ किया गया. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने मंगलवार को पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि उच्चैठ भगवती स्थान धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यहां दूर दूर के विभिन्न प्रदेशों व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता का दर्शन व पूजा अर्चना करते हैं. अब यहां पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है और जो सीधे नगर पंचायत कार्यालय द्वारा संचालित होगा. उम्मीद है पार्किंग की व्यवस्था होने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. बता दें कि भगवती स्थान परिसर में धर्मशाला के पास खाली पड़े पंद्रह डिसमिल जमीन पर प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जहां बाइक के लिये 10 तथा चार चक्का वाहनों के लिये 30 रुपये शुल्क निर्धारित की गयी है. हालांकि, फिलहाल पार्किंग में लाइट की कोई व्यवस्था नही की गई है. मौके पर नगर पंचायत के कई कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
