Madhubani News : विज्ञान हमें सोचने की ताकत देता : डीएम

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बुधवार को नगर भवन, मधुबनी में विज्ञान प्रदर्शनी व जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 10, 2025 9:48 PM

मधुबनी. राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बुधवार को नगर भवन, मधुबनी में विज्ञान प्रदर्शनी व जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उद्घाटन डीएम आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर शिक्षा, विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र से जुड़े कई पदाधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे. डीएम आनंद शर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न मॉडल एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन किया व विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनके विचार, प्रयोग की विधि एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी ली. उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नवाचार की भावना विकसित करते हैं और भविष्य के वैज्ञानिकों, अभियंताओं एवं शोधकर्ताओं को दिशा प्रदान करते हैं. विज्ञान हमें सोचने की ताकत देता है विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य विषय विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआइ क्वांटम युग की आगत संभावनाएं और चुनौतियां व प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग था. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स में समाजोपयोगी नवाचार, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल तकनीक, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं स्मार्ट समाधान जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया. चयनित उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को आगामी,प्रखंड,जिला,राज्य स्तर पर भेजे जाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई. लदनियां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महथा के छात्र सौरव कुमार, नैतिक कुमार के द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट के साथ-साथ वर्षा जल से विद्युत, ग्रामीण सब्जी फ्रिज, दिव्यांगों को सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से बनाया गया अल्ट्रासोनिक सेंसर, मिनी कोल्ड स्टोरेज, सस्टेनेबल सिटी,आत्महत्या रोकने के लिए बनाया गया नवाचार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. विद्यार्थियों को निरंतर नवाचार एवं वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में एडीएम मुकेश रंजन, उप निर्देशक जनसंपर्क परिमल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक,डीपीओ सर्व शिक्षा,डीपीओ मध्याह्न भोजन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है