Madhubani News : बैठक कर विद्यालय शिक्षा समिति गठित की

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लावाटोल केरवार परिसर में विद्यालय शिक्षा समिति गठन के लिए बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 10, 2025 10:13 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लावाटोल केरवार परिसर में विद्यालय शिक्षा समिति गठन के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता विद्यालय प्रधान मो. अयूब ने की. मौके पर शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार शिक्षा समिति का गठन किया गया. वही प्राथमिक विद्यालय रिजवान, ककोरबा, नूरचक कोरियानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमला उर्दू , रघौली बालक, मध्य विद्यालय रथौस, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसबरिया में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं करने पर बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार, चहुटा अंचल बीइओ महेश पासवान ने स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को बार-बार समिति का गठन करने को कहा गया. जो अब तक लंबित है. अवैध रूप से शिक्षा समिति का गठन कर संचालन की जा रही है. सभी विद्यालय प्रधानों को पुनर्गठन करते हुए अपना प्रतिवेदन तत्काल देने को कहा है. ताकि ससमय इ शिक्षा कोष पर विद्यालय शिक्षा समिति का आंकड़े अपलोड किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है