Madhubani News : ग्रामीण चिकित्सक व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैतों ने जेवरात और पचास हजार लूटे
नरहिया थाना अंतर्गत नवटोली गांव में बीती एक ग्रामीण चिकित्सक व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर हथियार से लैस नकाबपोश शातिरों ने पांच लाख से अधिक की डकैती कर फरार हो गये.
फुलपरास. नरहिया थाना अंतर्गत नवटोली गांव में बीती एक ग्रामीण चिकित्सक व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर हथियार से लैस नकाबपोश शातिरों ने पांच लाख से अधिक की डकैती कर फरार हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक, लौकही प्रखंड की बनगामा दक्षिणी पंचायत के नवटोली वार्ड 1 निवासी डॉ दिनेश कुमार दिनकर के घर गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे 20 की संख्या में हथियार के बल पर नकाबपोश डकैतों घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बेमुख कर अंदर प्रवेश किया. घर में सो रहे गृहस्वामी व उनकी पत्नी को रस्सी से बांधकर चेहरा ढक दिया. घर में आलमीरा व बक्सा से 5 भरी सोना, 73 भरी चांदी एवं पचास हजार रुपये लेकर भाग गये. डकैती की घटना से एक घंटा पहले गृहस्वामी चिकित्सक के चचेरे भाई संतोष कुमार साह व उनके बड़े पुत्र रौशन एवं साला जितेंद्र कुमार साह तीनों मिलकर मुर्गा फार्म पर चले गए थे. जब वह तीनों व्यक्ति घर आए तो मेन गेट टूटा व घर में अंधेरा देखा तो घर के अंदर गए तो डकैतों ने उनके चचेरे भाई संतोष साह पर हथियार से हमला कर दिया. जिसमें उनका अंगुली क्षतिग्रस्त हो गयी. सभी डकैत घर से जेवरात व रुपये लेकर भाग गये. घटना के बाद गृहस्वामी ने डायल 112 व नरहिया पुलिस को डकैती की सूचना दी. इसके बाद नरहिया थानाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. डकैती होने की सूचना पर शुक्रवार को एसपी योगेंद्र कुमार व फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डकैती की घटना को लेकर टेक्निकल जांच कर व डॉग स्क्वायड से जांच कराने का आदेश दिया गया. डकैती की घटना को लेकर एसपी ने नेपाल के गिरोह पर डकैती करने की आंशका है, हालांकि एसपी ने कहा कि शीघ्र ही डकैती की घटना का खुलासा किया जाएगा. नरहिया थानाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह कहा कि मामले में गृहस्वामी के बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस डकैती की घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
