Madhubani News : खबर का असर: ठाहर गांव स्थित रेनकट भरकर सड़क किया गया दुरुस्त

खजौली-राजनगर मुख्य पथ पर ठाहर गांव स्थित बटुक भैरव स्थान के पास महीनों से बना रेनकट आए दिन वाहन दुर्घटना का कारण बन रहा था.

By GAJENDRA KUMAR | December 4, 2025 9:58 PM

खजौली. खजौली-राजनगर मुख्य पथ पर ठाहर गांव स्थित बटुक भैरव स्थान के पास महीनों से बना रेनकट आए दिन वाहन दुर्घटना का कारण बन रहा था. स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रभात खबर में गुरुवार को “रेनकट गहरा, रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन” शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी. खबर प्रकाशित होते ही विभागीय अधिकारी एवं संवेदक की नींद खुली और शीघ्र कार्रवाई शुरू की गई. गुरुवार को ही आनन-फानन में विभाग ने उक्त रेनकट पर मेटल डालकर सड़क को दुरुस्त कर मोटरेबल बना दिया. सड़क दुरुस्त होते ही आम लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले दस दिनों से विभाग को इसकी सूचना दे रहे थे. लेकिन मरम्मत को गंभीरता से नहीं लिया गया. समय पर मरम्मत नहीं होने से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी. यह मुख्य सड़क खजौली को राजनगर और बाबूबरही प्रखंड से जोड़ती है. खजौली में गिट्टी, बालू और सीमेंट का रैंक होने के कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव बना रहता है. विभागीय लापरवाही और समय पर मेंटिनेंस नहीं होने के कारण सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत में तेजी लाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है