Madhubani News : मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों जताया विरोध

मदना से ठठरी गांव तक ग्रामीण कार्य विभाग से बनने वाली सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 23, 2025 10:26 PM

अंधराठाढ़ी. मदना से ठठरी गांव तक ग्रामीण कार्य विभाग से बनने वाली सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्रामीण कार्य प्रमंडल झंझारपुर की देखरेख में बनायी जा रही सड़क में सारे मानक को दरकिनार कर निर्माण कराया जा रहा है. घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश है. मंगलवार को कालीकरण सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने विरोध जताया. संवेदक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. मदना के पैक्स अध्यक्ष राम अशीष मंडल ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण के लिए विरोध करने पर गाली-गलौज किया जाता है. उन्होंने सड़क निर्माण का उच्च स्तरीय जांच की मांग की. पूर्व उप प्रमुख प्रमोद साह ने बताया कि पुराने सड़क पर आधा ईंच मोटाई में कालीकरण कर महज खानापूर्ति कर सरकार की राशि का दुरुपयोग किया गया है. बिंरेद्र कुमार, शंभु कुमार मंडल, विजय साहु, लक्ष्मी साहु, रामु सदाय, अशोक महतो, बृहस्पति मंडल, अमित कुमार, गंगा देवी, राम कुमार महतो ने कहा कि कालीकरण से पूर्व सड़क को लेवल नहीं किया गया. रात के अंधेरे में मिट्टी पर कालीकरण कर दिया गया. प्रेशर मशीन से धुलकण को भी साफ नहीं किया गया. रात में कालीकरण हुआ और दिन में ही सड़क उखड़ने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है