Madhubani News : थानाध्यक्ष महीने में एक आइओ के साथ लंबित मामले की करें समीक्षा

एसडीपीओ अमित कुमार ने मंगलवार को स्थानीय थाना का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 9:50 PM

बेनीपट्टी. एसडीपीओ अमित कुमार ने मंगलवार को स्थानीय थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने मालखाना, थाना सिरिस्ता और हाजत का जायजा लिया. नियमित रूप से साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना के स्टेशन डायरी, प्राथमिकी पंजी, चौकीदारी पंजी, गृहभेदन पंजी, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, लूट व अपहरण पंजी तथा स्टेशन डायरी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया. समीक्षा के क्रम में संबंधित आइओ से कांडों के अब तक लंबित रहने और निष्पादन में आ रही समस्याओं का कारण पूछा और थानाध्यक्ष को महीने में एक बार खुद भी आइओ के साथ बैठक कर लंबित कांडों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को क्षेत्र में पैनी नजर बनाये रखने, ठंढ़ को देखते हुए सभी प्रकार की गश्ती समय से निकालने, जगह बदल बदल कर वाहन जांच अभियान चलाने, शराब तस्करों और वारंटियों एवं कांड के फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, गृहभेदन मामलों के आरोपितों पर नजर रखने, समय-समय पर थाना में गुंडा परेड कराने और सभी पंजियों को ससमय संधारित रखने के लिये निर्देशित किया. मौके पर थानाध्यक्ष शिव शरण साह, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी राजनंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसआइ शशि भूषण सिंह, सूर्यबल्ली यादव, संतोष कुमार, विश्वनाथ कुमार, अशोक कुमार, रामकुमार सिंह, ममता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु कुमारी व एएसआइ संतोष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है