Madhubani News : अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन लगाने की मांग
बेनीपट्टी के सामाजिक एवं आरटीआइ कार्यकर्ता त्रिलोकनाथ झा ने एसडीएम को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान अनुमंडल अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की.
बेनीपट्टी.
बेनीपट्टी के सामाजिक एवं आरटीआइ कार्यकर्ता त्रिलोकनाथ झा ने एसडीएम को आवेदन देकर अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान अनुमंडल अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. आवेदन में उल्लेख किया है कि दो सप्ताह पूर्व भी अस्पताल में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करवाने के लिए पत्राचार किया था, लेकिन कोई पहल नहीं की जा सकी. अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के गरीब गुरबा लोगों को काफी कीमत चुकानी पड़ रही है. मेडिकल माफियाओं द्वारा संचालित निजी अल्ट्रासाउंड मशीन के नाम पर शोषण होने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. समाजिक कार्यकर्ता होने के नाते उनकी की यह जिम्मेदारी है कि समाज के गरीब गुरबों को समाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने की पहल करें. जिसके लिए वह अपने सहयोगी के साथ आमरण अनशन करने को बाध्य है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाने के लिए पूर्व से ही लगातार जिला से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्राचार किया गया था. जिसके बाद अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में उपलब्ध तो हुआ. लेकिन उपलब्ध हुए मशीन को अब तक चालू नही कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
