Madhubani News : क्विज प्रतियोगिता में रीजनल सेकेंडरी स्कूल के छात्र अव्वल

मधुबनी महोत्सव के दूसरे दिन वाटसन उच्च विद्यालय मैदान में दिन के सत्र में क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छ व स्वस्थ मधुबनी थीम पर आधारित मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 2, 2025 10:19 PM

मधुबनी. मधुबनी महोत्सव के दूसरे दिन वाटसन उच्च विद्यालय मैदान में दिन के सत्र में क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छ व स्वस्थ मधुबनी थीम पर आधारित मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पर्यावरण संतुलन एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में जिला के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के 11 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीम में रीजनल सेकेंडरी स्कूल सप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौआरा, मध्य विद्यालय मलंगिया, इंडियन पब्लिक स्कूल, पोल स्टार स्कूल, वाटसन हाई स्कूल, वाटसन मिडिल स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाही माउंट कार्मल स्कूल, हाई स्कूल सिंधिया बिस्फी के छात्रों ने हिस्सा लिया. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीजनल सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय स्थान पर वाटसन हाई स्कूल के छात्र रहे. जबकि तीसरे स्थान पर हाई स्कूल सिंघिया बिस्फी के छात्र रहे. निर्णायक मंडल में रहिका एमओ प्रणव प्रकाश, कलुआही एमओ रवि शंकर कुमार, पंडौल एमओ केशव कुमार एवं सदर अनुमंडल के नाजिर नितीश भारद्वाज थे. क्विज प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग सदर एसडीओ चंदन कुमार झा कर रहे थे. कार्यक्रम में अनुज झा, नीतीश कुमार, रंजन कुमार एवं आनंद झा की सराहनीय भूमिका रही. संवाद प्रेषण तक चित्रांकन प्रतियोगिता जारी था. चित्रांकन प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है