इंटर साइंस में राधेश्याम कुमार को मिला 418 अंक
इंटर साइंस की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र के बहुअरबा गांव निवासी भुवनेश्वर यादव व ममता देवी के पुत्र तथा प्लस टू जनता उच्च विद्यालय बेलहा के छात्र राधेश्याम कुमार ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. राधेश्याम कुमार बचपन से ही पढ़ाई में मेघावी छात्र रहा हैं. इंटर साइंस की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. सफल राधेश्याम का पिता भुवनेश्वर यादव अखबार बेचकर अपने पुत्र को पढ़ाई साथ परिवार चलाते है. उनकी सफलता से माता पिता सहित परिवार में खुशी का माहौल है. इंटर साइंस की परीक्षा में सफल छात्र राधेश्याम कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी व गुरूजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि आगे मेडिकल की तैयारी कर रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
