Madhubani : अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 856465 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी

निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन के लिये राजनैतिक दलों के साथ दिनांक मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 30, 2025 9:47 PM

मधुबनी . अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहजिला पदाधिकारी, की अध्यक्षता में निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन के लिये राजनैतिक दलों के साथ दिनांक मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचक अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मंगलवार को निर्वाचक सूची की अंतिम प्रकाशन किया गया है. बीते 1 अगस्त को प्रारुप मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाता की संख्या 3024245 था जबकि मंगलवार को अंतिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूची में 856465 मतदाताओं की वृद्धि के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 3109890 हो गयी है. अंतिम प्रकाशन से संबंधित सूची कार्यालय में उपलब्ध है. सभी राजनीतिक दलों से अंतिम प्रकाशन से संबंधित मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने को कहा गया है. मंगलवार को अंतिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूची कार्यालय से प्राप्त कर उनका अनुश्रवण कर लेने एवं अगर किसी राजनीतिक दल के सदस्य का नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया हो तो इसकी सूचना संबंधित ईआरओ को देते हुए ससमय उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सकेगा. इसके लिये ईआरओ को निर्देश दिया गया है. नामांकन के अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है