Madhubani : राशि गबन मामले की जांच को लेकर धरना प्रदर्शन
डौल प्रखंड क्षेत्र के सरिसब पाही उपडाक घर से तत्कालीन उप डाकपाल ने राशि गबन मामले की जांच के लिए पूर्व जिल परिषद सदस्य रमणजी चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया.
सकरी . पंडौल प्रखंड क्षेत्र के सरिसब पाही उपडाक घर से तत्कालीन उप डाकपाल ने राशि गबन मामले की जांच के लिए पूर्व जिल परिषद सदस्य रमणजी चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि सरिसब पाही डाकघर के तत्कालीन उप डाकपाल दिव्य प्रकाश ने आरडी, एसबी, टीडी राशि का गबन की हैं . जिसका मामला स्थानीय पंडौल थाना में दर्ज की गई हैं. धोखाधड़ी एवं जालसाजी के मामले से क्षेत्र के दर्जनों जमाकर्ता के पासबुक में जमा राशि गायब होने की विभागीय उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा जमाकर्ता के राशि वापस नहीं किया गया तो आगे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा. पूर्व मुखिया केदार नाथ झा ने कहा है कि सरिसब पाही उप डाकघर के उप पोस्टमास्टर दिव्य प्रकाश ने दर्जनों खाता धारक के साथ जालसाजी कर जमा रकम गबन कर लिया है. मामले की जांच कर जमाकर्ता के राशि वसूली की मांग की है. धरना स्थल पर पूर्व जिप सदस्य रमणजी चौधरी, पूर्व मुखिया केदार नाथ झा, समाजसेवी संजय राय, सुरेश मुखिया, उमेश कामत, विंदुनाथ झा, रंजन राय, उमेश ठाकुर, सीता देवी, सुदामा देवी, संजु देवी, पृथ्वीराज पासवान सहित दर्जनों सरिसब पाही उप डाकघर के खाता धारक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
