Madhubani : गंगापुर पैक्स अध्यक्ष गुंजन कुमार बने विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष

लखनौर प्रखंड स्थित गंगापुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष गुंजन कुमार दरभंगा प्रमंडल विपणन सहाकारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:28 PM

झंझारपुर . लखनौर प्रखंड स्थित गंगापुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष गुंजन कुमार दरभंगा प्रमंडल विपणन सहाकारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं. उनका निर्वाचन सर्वानुमति के आधार पर किया गया है. इस सोसायटी में दरभंगा प्रमंडल के पैक्स अध्यक्ष एवं अन्य सोसायटी के अध्यक्ष सदस्य के रूप में होते हैं. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने इस सहाकारी संघ का निबंधन विभागीय रजिस्टार पटना में कराया है और विभागीय मंत्री प्रेम कुमार ने उन्हें यह प्रमाण पत्र सौंपा. मंत्री ने यह प्रमाण पत्र पटना में शनिवार को गुंजन कुमार को दिया. इस उपलब्धि पर लखनौर एवं झंझारपुर में हर्ष का माहौल है. अनुमंडल के पैक्स अध्यक्ष ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है