Madhubani News : नये साल में सड़क और नल-जल से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी

नये साल की शुरुआत के साथ ही सड़क और नल-जल से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो है.

By GAJENDRA KUMAR | December 31, 2025 10:41 PM

मधुबनी. नये साल की शुरुआत के साथ ही सड़क और नल-जल से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो है. इसका मकसद शहरवासियों को जलजमाव, जाम और आवागमन की परेशानियों से राहत दिलाना है. इस दिशा में नगर निगम ने कार्य योजना तैयार की है, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में महापौर अरुण राय ने वार्ड पार्षदों के साथ विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. महापौर ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए सड़क, नाला और नल-जल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर में 141 विकास योजनाएं संचालित हैं और कर्मचारियों की कमी के बावजूद इन योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है. मौके पर प्रशांत कुमार, पार्षद मनीष कुमार सिंह, जमील अंसारी, कविता झा, अनिसुर्र रहमान, बद्री नारायण राय, कैलास सहनी भी थे. बैठक के दौरान नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में धन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही आवंटित राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा की जाती है, वैसे ही विभाग की ओर से अतिरिक्त राशि उपलब्ध करा दी जाती है. इससे योजनाओं की गति प्रभावित नहीं होती और काम निरंतर चलता रहता है. नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि नगर कार्यालय के पास स्थित पार्क, तिरहुत कॉलोनी व निधि चौक पार्क के उन्नयन और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. इसके अलावे आने वाले समय के लिए कई नई विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है, ताकि वर्ष 2026 शहर के लिए ऐतिहासिक और यादगार बन सके. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में वार्ड पार्षदों की भूमिका अहम है. पार्षदों के सहयोग से योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. बैठक के बाद नगर निगम की ओर से शहर के 500 से अधिक सफाई कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है