Madhubani : पोल्ड इवीएम व वीवीपैट आरके कॉलेज में अलग अलग बने 10 काउंटर पर होगा जमा

पोल्ड ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य कागजात आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह के लिए बने 10 अलग अलग काउंटर पर जमा होगा.

By DIGVIJAY SINGH | November 10, 2025 9:32 PM

मधुबनी . जिला में मंगलवार को 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद शाम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में पोल्ड ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य कागजात आरके कॉलेज स्थित वज्रगृह के लिए बने 10 अलग अलग काउंटर पर जमा होगा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि पोल्ड इवीएम, वीवीपैट एवं अन्य कागजात आरके कॉलेज में बने विभिन्न काउंटर पर मतदान कर्मियों द्वारा जमा किया जाएगा. इनमें हरलाखी विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य कागजात आरके कॉलेज के कामर्स ब्लॉक दाहिना भाग कला भवन के सामने के काउंटर पर, बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम कामर्स ब्लॉक बायां भाग बीएड भवन के सामने बने काउंटर पर, खजौली विधानसभा का ईवीएम कामर्स ब्लॉक दाहिना भाग में बीएड भवन के सामने बने काउंटर पर, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र का ईवीएमआर्ट्स ब्लॉक दाहिना भाग विज्ञान भवन के पीछे, बिस्फी विधानसभा का ईवीएम आर्ट्स ब्लॉक विज्ञान भवन के पीछे, मधुबनी विधानसभा का ईवीएम न्यू एग्जाम ब्लॉक विज्ञान भवन के पीछे, राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम आर्ट्स ब्लॉक बायां भाग कला भवन के सामने बने काउंटर पर, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम आर्ट्स ब्लॉक दायां भाग कला भवन के सामने काउंटर पर, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम न्यू एग्जाम ब्लॉक विज्ञान भवन के पीछे एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम न्यू एग्जाम ब्लॉक विज्ञान भवन के पीछे खेल मैदान में बने काउंटर पर जमा किया जाएगा. जिसे बाद में विधानसभा बार बने वज्रगृह में रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है