Madhubani News : अरेर पुलिस ने बच्चों को कानून के बारे में बताया

अरेर थाना पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ साथ कानून के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने का कार्य कर रही है.

By GAJENDRA KUMAR | December 23, 2025 10:07 PM

बेनीपट्टी. अरेर थाना पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ साथ कानून के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने का कार्य कर रही है. इस कड़ी में अरेर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बेमिशाल कुमार दलबल के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में पहुंच बच्चों से फीडबैक लिया. कानून के प्रति जागरूक किया. इस दौरान प्रभारी एसएचओ ने कहा कि विद्यालयों का भ्रमण कर यह देखा जा रहा है कि किसी छात्राओं को मनचलों द्वारा तंग तो नही किया जा रहा. उन्होंने छात्राओं को घरेलू हिंसा, महिला के समानता के अधिकार व महिलाओं की चुनौतियों आदि की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि, आज मोबाइल का चलन बढ़ गया है. जिससे नुकसान भी अब सामने आ रहा है. मोबाइल के उपयोग के बजाय दुरुपयोग होने का मामला तेजी से बढ़ रहा है. स्कूली बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए और खासकर लड़कियों को बेहद ही सजगता व सतर्कता के साथ आवश्यक होने पर ही मोबाइल का उपयोग करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है