Madhubani : बेनीपट्टी मुख्यालय में पुलिस व सीएपीएफ बलों का फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव भयमुक्त संपन्न कराने और क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए बेनीपट्टी थाना पुलिस ने सीएपीएफ बल के साथ रविवार को फ्लैग मार्च किया.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:08 PM

बेनीपट्टी . विधानसभा चुनाव भयमुक्त संपन्न कराने और क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए बेनीपट्टी थाना पुलिस ने सीएपीएफ बल के साथ रविवार को फ्लैग मार्च किया. बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष शिव शरण साह तथा सीएपीएफ के इंस्पेक्टर आरके मीणा के नेतृत्व में थाना के पदाधिकारियों, जवानों तथा सीएपीएफ बलों ने थाना परिसर से निकल कर इंदिरा चौक, विद्यापति चौक, बेहटा बाजार, आंबेडकर चौक होते हुए जेल गेट तक फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखब की अपील की. इस दौरान बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए पैदल मार्च किया गया है. लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. साथ ही असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हंगामा करने, उपद्रव फैलाने, शराब तस्करी, पियक्कड़ और मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. इस तरह के लोगों को बख्शा नही जायेगा. कहा कि फ्लैग मार्च कर सभी को कहा गया है कि अगर मतदाआओं को प्रलोभन देते कोई नजर आये या चुनाव के दौरान कोई उपद्रव फैलाता है, वैसे लोगों के संबंध में गुप्त सूचना दें. ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके. वहीं बेनीपट्टी आगमन पर बीडीओ महेश्वर पंडित और थानाध्यक्ष ने श्री लीलाधर उच्च विद्यालय ठहराव स्थल पर सीएपीएफ के इंस्पेक्टर को मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग दोपटा से सम्मानित तथा स्वागत किया. फ्लैग मार्च में थाना के एएसआइ संतोष कुमार कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है