Madhubani : मोबाइल छीन भाग रहे एक शराबी को पुलिस ने दबोचा
रात के अंधेरे में मोबाइल छीनकर भाग रहे एक शराबी को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बाबूबरही . रात के अंधेरे में मोबाइल छीनकर भाग रहे एक शराबी को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि भूपट्टी गांव निवासी अब्दुल सत्तार एवं इनके भाई मो. गुलजार बुधवार रात तकरीबन 10 बजे अगाड़ी गांव से भूपट्टी आ रहे थे. रास्ते में सूरज ठाकुर ने लाठी के बल पर इनकी बाइक को रोक दिया. फिर इनके हाथ में रखे मोबाइल छीन कर भागने निकला. लेकिन इनके द्वारा हल्ला करने व खदेड़ने पर सूरज दबोचा गया. पूछे जाने पर सूरज ठाकुर ने अपना घर खोजपुर गांव बताया है. लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गिरफ्तार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही में मेडिकल जांच कराया. वह शराब के नशे में होने की पुष्टि हुईं. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
