Madhubani : नल जल योजना का कनेक्शन कर जलापूर्ति चालू कराने के लिये लोगों ने दिया आवेदन

पीएचइडी विभाग के कार्यालय में पहुंच नल जल का कनेक्शन लगाने और जलापूर्ति चालू किये जाने को लेकर कई लोगों ने आवेदन दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 11, 2025 9:34 PM

बेनीपट्टी . नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 17 एवं 18 की दर्जनों लोगों ने प्रखंड कार्यालय के पास स्थित पीएचइडी विभाग के कार्यालय में पहुंच नल जल का कनेक्शन लगाने और जलापूर्ति चालू किये जाने को लेकर कई लोगों ने आवेदन दिया है. दो अलग-अलग संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा गया है. दिये गये आवेदन में पूर्व में बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड 4 सह वर्तमान में नगर पंचायत के वार्ड 18 निवासी मिथिलेश कुमार राम, सोहन राम, शांति देवी, विनीता देवी, आशा देवी, रिंकू देवी समेत अन्य के द्वारा उल्लेख किया गया है कि वार्ड में अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं. पानी की घोर किल्लत से जूझना पड़ रहा है. पीएचइडी विभाग और नगर पंचायत कार्यालय के टैंक से महज एक से दो बाल्टी ही पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो पर्याप्त नही है. उतने पानी में सभी काम तो दूर की बात भोजन भी नही बन पाता है. पानी की किल्लत से परेशान होकर पानी के लिये दर-दर भटकने की नौबत बनी रहती है. जबकि पूर्व के कटैया पंचायत के वार्ड 3 सह वर्तमान में नगर पंचायत के वार्ड 17 निवासी दीपू कुमार महथा, राजन महथा, राजीव महथा, राजेश महथा, राजू पूर्वे, संजय महथा, नरेश भगत, गुड्डू महथा व मिथिलेश महथा समेत अन्य के द्वारा उल्लेख किया गया है कि इस वार्ड में चंदा देवी व ललन साह का घर लोहिया चौक बस स्टैंड के पास है. सड़क किनारे पाइप बिछाया गया है. जलमीनार त्रिलोक झा के जमीन पर है. जिसमें स्विच खड़ाब रहने की समस्या बनी हुई है. इसके अलावे पाइप लाइन बाहर रहने के कारण कई स्थानों पर लिकेज की भी समस्या बनी हुई है. अब भी कई घर कनेक्शन से वंचित हैं, जिसमें कनेक्शन करने की कोई पहल होती नही दिख रही है. इस तरह दोनों वार्डो के दर्जनों लोगों ने कहा है कि हमलोगों को इस विपदा से निजात दिलाया जाये और नलजल को चालू कराने के साथ साथ छुटे हुए घरों में भी कनेक्शन किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है