Madhubani News : बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण

मध्य विद्यालय मलमल में हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 24, 2025 10:02 PM

मधुबनी. मध्य विद्यालय मलमल में हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार और शिक्षिका संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाना व उनके बुनियादी साक्षरता कौशल को मजबूत बनाना था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में बच्चों और अभिभावकों के स्वागत से हुई. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में अभिभावक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट किया कि निपुण बिहार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणित में निपुण बनाना है. इसके लिए अभिभावकों का सहयोग और नियमित निगरानी अनिवार्य है .संगोष्ठी में शिक्षिका संगीता कुमारी ने बच्चों की सीखने की क्षमता और उनके वर्तमान शैक्षिक स्तर के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद भी हुआ. अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों, विशेष रूप से हिंदी और गणित विषयों पर अपने अनुभव साझा दिए. संगोष्ठी में बच्चों के प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों को भी साझा किया गया .इस संगोष्ठी ने न केवल अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित किया बल्कि बच्चों की बुनियादी साक्षरता को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास की दिशा भी स्पष्ट की. विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि इस तरह की संगोष्ठियाँ समय-समय पर आयोजित होती रहेगी. ताकि हर बच्चा विद्यालय की शिक्षा में पूर्ण रूप से निपुण बन सकें. विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका ममता कुमारी, शिशु कुमारी, सुनीता यादव जेवा तस्लीम रिजवान आलम, अंजली कुमारी अशोक अर्जुन, हिफजुलरहमान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है