Madhubani News : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों की भागीदारी आवश्यक
प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बेहट में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
लखनौर. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बेहट में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण सुमन एवं अन्य लोगों ने किया. संबोधित करते हुए बीईओ शिवनारायण सुमन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के सुचारु संचालन, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा शिक्षा के मौलिक अधिकार को धरातल पर उतारने में अभिभावकों की भूमिका अहम है. बैठक में संकुल समन्वयक डॉ विजय कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अभिभावक और शिक्षक के बीच बेहतर समन्वय होना जरूरी है. उन्होंने विद्यालय एवं परिवार के बीच निरंतर और सकारात्मक संवाद मजबूत करने पर बल दिया. संगोष्ठी के दौरान बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया की रोकथाम सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक दिलीप मंडल ने की. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
