Madhubani : 11 अक्टूबर को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी
प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 11 अक्टूबर को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 11 अक्टूबर को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालय प्रधानों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. बीपीआरओ सह बीईओ शेखर कुमार ने बताया कि पर्व त्योहार की व्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी 11 अक्टूबर को किया जाए. उन्होंने बताया कि संयुक्त रूप से आयोजन करने, प्राथमिकता एवं निगरानी करने, प्रत्येक विद्यालय में सफलतापूर्वक करने, ऑनलाइन एवं डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने और इसकी जवाब देही निर्धारित की गई है. वहीं पूर्व तैयारी के लिए बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है. सभी को अनुपालन की अनिवार्यता अनिवार्य कर दी गई है. इसका अनुपालन सही ढंग से करने के लिए सभी विद्यालय प्रधानों को एवं संकुल संचालकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
