Madhubani News : पीआरएस काउंटरों पर तत्काल टिकट के लिए ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता एवं सुरक्षित टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीआरएस काउंटरों पर पिछले 18 दिसंबर से 100 चयनित ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू की है.

By GAJENDRA KUMAR | December 19, 2025 10:16 PM

मधुबनी. भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता एवं सुरक्षित टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीआरएस काउंटरों पर पिछले 18 दिसंबर से 100 चयनित ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू की है. यह व्यवस्था समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी पीआरएस काउंटरों पर प्रभावी होगी. नयी व्यवस्था के अंतर्गत तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा. ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा. इससे फर्जी बुकिंग व दलालों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी एवं वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी. यह पहल डिजिटल सत्यापन को बढ़ावा देने के साथ-साथ टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाएगी. ओटीपी आधारित प्रणाली से यह सुनिश्चित होगा कि तत्काल टिकट का लाभ सही यात्री तक पहुंचे. यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और हितों की सुरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पीआरएस काउंटरों पर ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और वास्तविक यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय अपना सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं. ताकि ओटीपी सत्यापन में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है