Madhubani News : राशन कार्ड बनवाने के लिए कैंप का हुआ आयोजन

प्रखंड क्षेत्र की परसौनी उतरी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को पंचायत में छुटे हुए पात्र लाभुकों के राशन कार्ड निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 17, 2025 10:17 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की परसौनी उतरी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को पंचायत में छुटे हुए पात्र लाभुकों के राशन कार्ड निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जहां सभी पात्र लाभुक आवश्यक कागजात यथा पारिवारिक सदस्यों का संयुक्त फोटो, हस्ताक्षर, बैंक पासबुक की छाया प्रति, सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति, आवासीय एवं जाति, आय प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे. जहां आम लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन के साथ-साथ संशोधन, विलोपन तथा नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन जमा किए. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण कुमार मंडल ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक ऑनलाइन अप्लाई आवेदन प्राप्त हुआ है. वही 30 दिसंबर तक शिविर लगाए जाएंगे. इस अवसर पर पंचायत कार्यपालक सहायक, आवास सहायक अनुपस्थित रहे. जबकि विकास मित्र अरविंद कुमार, विद्यापति झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है