Madhubani : नेपाल आंदोलन के बाद जयनगर से जनकपुर जाने वाली ट्रेन का परिचालन बंद
नेपाल में हो रहे उग्र प्रदर्शन का सीधा असर सीमावर्ती इलाकों में भी पड़ रहा है. जयनगर से जनकपुर तक परिचालित होने वाली ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
कस्टम कार्यालय में भी काम नहीं, सभी कोच लाया गया जयनगर जयनगर . नेपाल में हो रहे उग्र प्रदर्शन का सीधा असर सीमावर्ती इलाकों में भी पड़ रहा है. जयनगर से जनकपुर तक परिचालित होने वाली ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. साथ ही अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले की जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सरवन कुमार मीणा ने बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में हो रहे उग्र आंदोलन को देखते हुए नेपाल रेलवे के द्वारा उक्त फैसला लिया गया है. जिसके बाद मंगलवार से जयनगर से जनकपुर तक जाने वाली ट्रेन दोपहर के बाद रद्द कर दी गई. साथ ही अगले आदेश तक ट्रेन का परिचालन पूर्णत बंद रहेगा. कस्टम कार्यालय भी बंद इधर, आंदोलन के बाद जयनगर में कस्टम कार्यालय भी बंद हो गया. जानकारी देते हुए कस्टम के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के पश्चात कस्टम कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नेपाल रेल के सभी कोच को नेपाल के इनरवा स्टेशन से हटाकर भारतीय क्षेत्र जयनगर के स्टेशन पर सभी कोच को लाकर खड़ा कर दिया गया है. एहतियातन वहां की सुरक्षा व्यवस्था सीमा सुरक्षा बल के जवान के हाथों में दिया गया है. परेशान यात्रियों को नेपाल जाने के संबंध में रेल कर्मियों द्वारा सूचना टांग दी गई है ऐसे में बाहर से आए हुए एवं अपने घर लौटने वाले नेपाल के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बंद का असर बाजार पर नेपाल से लोगों की आवाजाही कम होने के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को जनकपुर में भी आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद मधुबनी से नेपाल जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गयी है. वहीं नेपाल से भारत आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आयी है. जिससे जयनगर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के बाजार में सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
