Madhubani News : लूट की साजिश विफल, कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव गिरफ्तार
राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी से मोहनपुर के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है.
मधुबनी. राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी से मोहनपुर के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. एसपी ने कहा है कि बुधवार शाम में राजनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली की रामपट्टी मछुओं के समीप लूटकांड की घटना को अंजाम दिये जाने के लिये अपराधी पहुंचे हैं. इसके बाद राजनगर थाना द्वारा गठित छापामारी दल जब रामपट्टी मत्स्य विभाग के परिसर में पहुंची तो देखा की 2 व्यक्ति मत्स्य विभाग के पानी टंकी के निचे में बैठ कर लूट की योजना बना रहा था. जिन्हें छापामारी दल ने पकड़ने का प्रयास किया. इस क्रम में एक व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर भाग गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पानी टंकी के नीचे से पकड़ लिया गया. उसका नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम मिथलेश यादव बताया. भागे हुए व्यक्ति का नाम मनीष यादव पेसर दयाराम यादव, साकिन महिनाथपुर थाना राजनगर बताया. मिथलेश यादव का विधिवत तलाशी लेने पर 1 पिस्टल व पॉकेट से 2 मैगजिन व पांच कारतूस बरामद हुआ. इस मामले में राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. भागे हुए व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है. मिथिलेश यादव का अपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि मिथिलेश यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है उस पर वर्ष 2012 से ही आपराधिक मामले दर्ज है. उस पर राजनगर थाना कांड संख्या 126/21 में धारा 414/34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. राजनगर थाना कांड संख्या 62/22 में धारा 143/341/323/307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला है. राजनगर थाना कांड संख्या 108/22 में धारा 302/120 (बी) भादवि एवं 27 आर्म्स एक्टका मामला है. राजनगर थाना कांड संख्या 10/13 में धारा 392 में केस दर्ज है. राजनगर थाना कांड संख्या 22/12 में धारा 384/34 दर्ज है. कई अन्य मामलों में भी उस पर मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
