Madhubani : नव पदस्थापित बीडीओ ने संभाला कार्यभार

सोमवार को प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने योगदान कर निवर्तमान बीडीओ धीरेद्र कुमार धीरज से विधिवत पद का प्रभार ग्रहण किया.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:15 PM

घोघरडीहा . सोमवार को प्रखंड कार्यालय में नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने योगदान कर निवर्तमान बीडीओ धीरेद्र कुमार धीरज से विधिवत पद का प्रभार ग्रहण किया. बता दे कि इससे पूर्व वह सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में आरडीओ के पद पर पदस्थापित थे. वहीं निवर्तमान बीडीओ धीरेद्र कुमार धीरज का स्थानांतरण कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर हुआ है. प्रभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर प्रधान लिपिक जगन्नाथ झा, नाजिर वैद्यनाथ यादव, घूरन महतो, प्रदीप कुमार, पंचायत सचिव दीनबंधु कुमार, प्रशांत कुमार, प्रीतम कुमार, दिनेश कुमार सहित कई लोग और कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है