Nepal Protest: दिल्ली से दरभंगा आते-आते बदल गये नेपाल के हालात, 40 साल बाद मायके जा रही लक्ष्मी देवी मायूस

Nepal Protest: इस साल मायके से दीपावली में आने का बहुत जिद किया गया तो वह आ गयी. पर अब जो हालात है वह ठीक नही है. ऐसे में किस प्रकार वह मायके पहुंच पायेंगी यह कहा नहीं जा सकता.

By Ashish Jha | September 11, 2025 9:26 AM

Nepal Protest: मधुबनी. शादी के 40 साल बाद अपने मायके के लिए दिल्ली से आयी लक्ष्मी देवी के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही है. जब वाराणसी से निकली थी तो हालात सामान्य थे. ट्रेन में कुछ जानकारी नहीं हो सका. पर जब जयनगर आयी तो नेपाल में हो रहे आंदोलन की जानकारी हुई. लक्ष्मी देवी को काठमांडू जाना है. बताती है कि शादी करीब चालीस साल पहले हुइ. पर अब तक वह वापस अपने मायके नहीं जा सकी थी. उनके मायके के लोग ही उनके पास आ जाते थे. इस साल मायके से दीपावली में आने का बहुत जिद किया गया तो वह आ गयी. पर अब जो हालात है वह ठीक नही है. ऐसे में किस प्रकार वह मायके पहुंच पायेंगी यह कहा नहीं जा सकता.

ट्रेन में कुछ हंगामे की मिली थी जानकारी

लक्ष्मी देवी बताती हैं कि वह भारत में रह रहे अपने सगे संबंधियों के साथ नेपाल जाने के लिए बॉर्डर तक तो सही सलामत पहुंच चुकी. पर आगे का सफर कैसा रहेगा उनको नहीं पता. उनके साथ जा रही उमा कुमारी जो सिंधुली की रहने वाली है, बताती हैं कि हम लोगों को ट्रेन में कुछ जानकारी नहीं हुआ. हम लोग सफर में थे. अब जो होगा सामना किया जाएगा. हालांकि भारतीय एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजात को देख कर उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन आगे का सफर काफी लंबा है. नेपाल के गमहरिया गांव के बिंदे ठाकुर ने कहा कि मेरे संबंधी का हालत गंभीर है जो भारत के लदनियां में है. उन्हें देखने जाना है. यहां से निकले हैं अब जो स्थिति हो पैदल या किसी साधन से जाना तो है ही.

नेपाल जाना वर्जित, भंसार कार्यालय बंद

नेपाल के सिरहा जिले के खटौका मारर स्थित भंसार कार्यालय आंदोलन के दिन से ही बंद कर दिया गया है. इस रास्ते कोई भी गाड़ी आ जा नहीं सकता है. थोड़ी सी छूट स्थानीय लोगों को दी गई है कि वो आवश्यक कार्य से अपने पहचान पत्र के साथ जा सकते हैं. मारर बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से तामिलनाडु से ट्रक से सीमेंट का चदड़ा लेकर नेपाल जा रहे ट्रक ड्राइवर अर्जुन यादव ने बताया कि परमिट के कारण पिछले कई दिनों से यहां फंसे हैं. अब जब परमिट की बात हुई तो बॉर्डर बंद हो गया. पता नहीं अब कितने दिनों तक ये हालात रहेगा. ऊपर से डर भी सताता है कि सुरक्षित रह पाते हैं कि या नहीं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन