Madhubani News : सर्वसीमा गांव में मना राष्ट्रीय किसान दिवस
प्रखंड क्षेत्र के सर्वसीमा गांव में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.
लखनौर/झंझारपुर. प्रखंड क्षेत्र के सर्वसीमा गांव में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि गांव के रामचंद्र राय को पाग दोपटा से सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि किसान ही हमारे भाग्य विधाता है. उन्हीं के परिश्रम से अन्न मिलता है. मुख्य अतिथि ने कहा कि किसान हमारे भाग्य विधाता हैं. देश की नींव किसान के परिश्रम पर टिकी है. इसलिए उनकी रक्षा और सम्मान करना सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने समाज से किसानों को उचित सम्मान देने की अपील की. मौके पर किसान परमेश्वर मंडल, झोली पासवान, नूनू कामत, नथुनी साफी, रवि ठाकुर, यदुनंदन पंडित, दुखन पासवान, फूलों राय, सुजीत मंडल, राजेश राम, उजारन राय, नीतीश कुमार, राघव कुमार, रौशन राय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
