Madhubani : झंझारपुर में 750 एमटी क्षमता के मल्टीचैम्बर्ड कोल्ड स्टोरेज की मिली स्वीकृति
750 मीट्रिक टन क्षमता के मल्टीचैम्बर्ड कोल्ड स्टोरेज की स्वीकृति मिली है.
झंझारपुर . झंझारपुर को एक बड़ी सौगात मिली है. झंझारपुर मंडी परिसर में वेजफ़ेड एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से मिथिला सब्जी संघ द्वारा निर्माण के लिए 750 मीट्रिक टन क्षमता के मल्टीचैम्बर्ड कोल्ड स्टोरेज की स्वीकृति मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत गठित मिथिला सब्जी संघ को झंझारपुर मंडी परिसर में इसके निमित्त 2 एकड़ भूमि भी आवंटित की गई है. 3.5 करोड़ से अधिक की लागत की इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी गई है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि वेजफ़ेड के तत्वावधान में यह मधुबनी जिला का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं वाला कोल्ड स्टोरेज होगा. अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित होने वाले इस कोल्ड स्टोरेज के निर्माण से झंझारपुर एवं आसपास के किसान अब अपने फल और सब्ज़ियों को सुरक्षित रख पाएंगे. जिससे फसल और सब्ज़ियों के खराब होने की समस्या दूर होगी तथा किसानों को उनके उत्पाद का उचित एवं बेहतर मूल्य मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
