Madhubani : श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल में एमआरआई सेंटर

श्रीकेशव हेरीटेज हॉस्पिटल में एमआरआई सेंटर का शुभारंभ हो चुका है.

By DIGVIJAY SINGH | December 8, 2025 9:51 PM

मधुबनी . श्रीकेशव हेरीटेज हॉस्पिटल में एमआरआई सेंटर का शुभारंभ हो चुका है. पूरे कमिश्नरी में यह पहला ओपन एमआरआई सेंटर है. मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. यह एक तरह का साउंडलेस एमआरआई मशीन है. आप पूरी तरह से एक ही छत के नीचे मरीज को सारी सुविधाएं मिलना शुरू हो गया है. पहले जहां इसके लिए मरीज को दरभंगा जाना पड़ता था. अब इसकी शुरुआत इसी केंद्र पर शुरू हो गया है. डॉ. एनके यादव व अस्पताल की टीम में डॉ अरुण चौधरी, डॉ. राहुल कर्ण, क्रिटिकल केयर एनेस्थेटिक डॉ. रत्नेश कुमार, दिलीप कुमार, चंद्रवीर कुमार, अमित कुमार व अन्य सहयोगी की मदद से इलाज सफल सर्जरी हो रही है. टीम ने बताया कि मरीज में उम्मीद से ज्यादा रिकवरी हुई है. कम खर्च में बड़े अस्पताल जैसी सुविधाएं मिल रही है. डॉ. एनके यादव ने कहा कि श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल में स्पाईन का नई तकनीकी से सर्जरी की गई जा रही कहा कि इस अस्पताल में घिसे हुये घुटने एवं स्पाईन के विभिन्न रोगों का उपचार अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरिय तकनीक, ओजोन, प्रोलोजोन, ओजोन न्युक्लियोलाइसिस, एवं पीआरपी (स्टेमसेल्स) द्वारा किया जाता है. यह एक ओपीडी प्रोसीजर है. जिसमें बिना किसी ऑपरेशन या बिना किसी चिरा का शत प्रतिशत लाभ मिलता है. यदि सर्जरी से तुलना की जाए तो गुणवत्ता एवं ठीक होने की सम्भावना ऑपरेशन से अधिक है. खास बात यह भी है कि इसमे रिस्क नहीं के बराबर है व न्यूनतम खर्च में सैकड़ों मरीजों को इसका लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि यह उत्तर बिहार का पहला एवं उत्कृष्ट अस्पताल जहां एक ही छत के नीचे स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव, स्पाइनल सर्जरी, माइक्रोडिस्क्टॉमी, स्पाइनल ट्यूमर, कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण, लिगामेंट सर्जरी, जटिल ट्रामा सर्जरी की व्यवस्था है. डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन मरी एम आर आई जैसी विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है