Madhubani : सांसद ने सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र की औंसी बभनगामा गांव स्थित मदरसा दारुल हदीश के बगल में दो सामुदायिक भवन का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने किया.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:55 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र की औंसी बभनगामा गांव स्थित मदरसा दारुल हदीश के बगल में दो सामुदायिक भवन का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से दस वर्षों के विधायक कार्यकाल में बिस्फी विधान सभा में ऐक्छिक कोष सहित अन्य योजना से 765 सड़कों का कालीकरण कराया गया. जिसमें से अधिकांश सड़क गढ़ों में तब्दील है. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सिंचाई, बिजली कि स्थिति काफी खराब है. साथ ही जनता जल संकट से त्रस्त है. कार्यक्रम का आयोजक जिला युवा राजद के उपाध्यक्ष मो. गालिब ने किया. बड़ी संख्या में औंसी जीरो माईल के निषाद समाज के युवकों ने राजद की सदस्यता लिया. मौके पर आसिफ अहमद, कलाम कुरैशी, नरेश यादव, बिनोद कुमार यादव, मो. जसीम, जितेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना एवं प्यारे समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है