Madhubani News : विधायक ने चीनी मिलों चालू करने के लिए गन्ना व उद्योग मंत्री से की मुलाकात

मधुबनी विधायक माधव आनंद ने लोहट एवं रैयाम चीनी मिल शीघ्र चालू करने के लिए गन्ना व उद्योग मंत्री संजय पासवान से मुलाकात कर अपनी बात रखी.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 9:37 PM

मधुबनी. मधुबनी विधायक माधव आनंद ने लोहट एवं रैयाम चीनी मिल शीघ्र चालू करने के लिए गन्ना व उद्योग मंत्री संजय पासवान से मुलाकात कर अपनी बात रखी. उन्होंने मंत्री से कहा कि दोनों चीनी मिल मधुबनी के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. दोनों चीनी मिल चालू होने से मधुबनी के सैकड़ों किसानों को लाभ होगा. पूर्व में भी जिले के किसान काफी खुशहाल थे. जिसका कारण था कि गन्ना नकदी फसल थी. मिल बंद होने के कारण किसान गन्ना की खेती बंद कर अन्य फसल पर ध्यान देने लगे. विधायक श्री आनंद ने कहा कि मंत्री से सार्थक बात हुई. बिहार सरकार में गन्ना व उद्योग विभाग के मंत्री संजय पासवान से बुधवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं अपितु विश्वास है कि दोनों चीनी मिल शुरु होने से मधुबनी विधानसभा सहित जिला के किसानों को लाभ होगा. साथ ही क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है