Madhubani : बदमाशों ने पुल पर स्कॉर्पियो में लगायी आग

थाना से महज दो किमी की दूरी पर बलान नदी में नवटोली घाट पुल पर गांव के राजा कुमार का स्कॉर्पियो को जला दिया गया.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:26 PM

बाबूबरही . थाना से महज दो किमी की दूरी पर बलान नदी में नवटोली घाट पुल पर गांव के राजा कुमार का स्कॉर्पियो को जला दिया गया. इस बावत स्कार्पियों मालिक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन सौंपा है. कहा है कि यह लहेरियासराय कृषि विभाग में होटल चलता है. वहीं से रविवार की रात अपने घर लौट रहे थे. रात को तकरीबन एक बजे जब यह नवटोली पुल पर पहुंचे तो पहले से पुल पर तिरहुता रजवाड़ा निवासी विनोद कामत एवं बाबूबरही निवासी मनोज मंडल के संग अन्य चार पांच लोग इन्हें पिस्टल दिखाकर घेर लिया. आरोप है कि पिस्टल के बल यह आरोपित रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर इन्हें गाड़ी से खींच बाहर कर स्कॉर्पियो में आग लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 नंबर गाड़ी तथा अग्निशमन गाड़ी पहुंची. फिर आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग पर जबतक काबू पाया गया, तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गया था. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है