अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से भैरवस्थान थाना क्षेत्र में दरभंगा शुभंकर वार्ड 8 निवासी जगन्नाथ राय की मौत हो गई. उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास बताई गई है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:22 PM

झंझारपुर. अज्ञात वाहन की ठोकर से भैरवस्थान थाना क्षेत्र में दरभंगा शुभंकर वार्ड 8 निवासी जगन्नाथ राय की मौत हो गई. उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास बताई गई है. घटना पैट घाट ग्रामीण बैंक के समीप हुई है. दरभंगा थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर वार्ड 8 निवासी उनके पुत्र प्रभात कुमार राय ने थाना को आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि उनके पिता बकाया वसूली का काम करते थे. दरभंगा से तगादा वसूली के लिए वह गए थे. तभी पैटघाट के समय किसी वाहन ने ठोकर मार दी थी. उन्हें फोन पर सूचना मिली. वह पहुंचे तब तक उनके पिता की मौत हो चुकी थी. अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. एसएचओ सुनील कुमार झा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है. लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन को हवाले किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version