Madhubani News : लुढ़का पारा, घना कुहासा व पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी

प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को ठंढ का सितम शुरू हो गया. अहले सुबह से ही पूरे दिन घना कुहांसा छाया रहा.

By GAJENDRA KUMAR | December 19, 2025 10:29 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को ठंढ का सितम शुरू हो गया. अहले सुबह से ही पूरे दिन घना कुहांसा छाया रहा. वातावरण में कनकनी बनी रही. कोहरे की वजह से वाहनों के परिचालन पर अन्य दिनों की अपेक्षा ब्रेक लगी रही. घने कुहांसे के बीच चल रही पछुआ हवा से कनकनी काफी बढ़ी हुई महसूस की गई. घने कोहरे और ठंढी हवा के साथ हाड़ कपा रही कनकनी से बचने के लिये लोग विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव का शरण लेते दिखे. मौसम पूरी तरह सर्द रहा. बढ़ते ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. पारा लुढ़कने और कनकनी के साथ घना कुहांसा छाये रहने के कारण अधिकांश सड़कें, चौक चौराहे और बाजार में बिरानगी रही. कुहांसे के कारण 100 की दूरी तक भी साफ-साफ नही दिख रहा था. उधर ठंढ का प्रकोप बढ़ने से बच्चे, बुजुर्ग, पशु व पक्षी भी ठिठुरते रहे. ठंढ के बढ़ने से लोग बीमारियों का शिकार होने लगे हैं. खासकर छोटे बच्चों में न्यूमोनिया, कोल्ड डायरिया, खांसी, सर्दी और बुखार का असर शुरू हो गया है. कोहरे की वजह से सडकों पर स्पष्ट दिखाई नही देने के कारण सड़कें सुनी रही और बहुत कम संख्या में वाहनों का आवागमन होते देखा गया. साथ ही देर तक बच्चे, बुजुर्ग और आम लोग अपने-अपने घर में दुबके रहने को विवश रहे. अधिकांश कार्यालयों में भी अधिकारी और कर्मचारी देर से पहुंचे. जो भी पहुंचे वह अपने पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढक रखे थे. पूरे दिन भगवान भास्कर का दर्शन नही हुआ. मौसम की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर सरकार द्वारा ठंढ से बचने, आवश्यकता होने पर भी अपने घरों से बाहर निकलने, बाहर निकलने की स्थिति में गर्म कपड़ों से शरीर ढंके रखने, छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गों की सतत निगरानी रखते हुए ठंढ से बचाव का एहतियातन उपाय करने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है