Madhubani : युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने पर बनी सहमति
अखिल भारत वर्षीय यादव महासंघ की जिला इकाई को और अधिक सशक्त व संगठित करने के लिए जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बैठक हुई.
– अखिल भारत वर्षीय यादव महासंघ की जिला इकाई हुई बैठक मधुबनी . अखिल भारत वर्षीय यादव महासंघ की जिला इकाई को और अधिक सशक्त व संगठित करने के लिए जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल यादव ने की. इस अवसर पर दरभंगा जिले के अध्यक्ष रामबुझावन यादव पर्यवेक्षक रूप से उपस्थित थे. बैठक में संगठन के विस्तार, नए सदस्यों को जोड़ने व पंचायत से लेकर जिला स्तर तक इकाई को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती से ही सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक अधिकारों की रक्षा संभव है. वहीं पर्यवेक्षक रामबुझावन यादव ने कहा कि यादव समाज को संगठित होकर शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मजबूती से आवाज उठाना होगा. उन्होंने मधुबनी जिला इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक ले जाने पर जोर दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बैठक कर संगठन को और सक्रिय किया जाएगा. साथ ही युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. अधिवक्ता मिश्रीलाल यादव ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन हित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. बैठक में ब्रहमदेव यादव, नरेश भारती, गणेश यादव, दयानंद राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, ललन कुमार यादव, रंजीत यादव, संजय कुमार यादव, गोपाल यादव एवं ललिता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
