Madhubani : कोसी, कमला एवं भूतही बलान नदी के पानी से घिरे कई गांव
नेपाल की तराई क्षेत्र में लगातार हुई बारिश एवं बराज से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ने के कारण मधेपुर प्रखंड के कोसी तटबंध के बीच आठ पंचायत में बाढ़ की स्थित गंभीर बनी हुई है.
सैकड़ों परिवारों के घर आंगन में घुसा बाढ़ का पानी दर्जनों परिवार हुए विस्थापित मधेपुर . नेपाल की तराई क्षेत्र में लगातार हुई बारिश एवं बराज से अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ने के कारण मधेपुर प्रखंड के कोसी तटबंध के बीच आठ पंचायत में बाढ़ की स्थित गंभीर बनी हुई है. कोसी नदी के बाढ़ का पानी गढ़गांव, बकुआ, बसीपट्टी, भरगामा, महापतिया, डारह, दुवालख पंचायत के कई गांवों में पानी फैल गया है. बाढ़ का पानी इन पंचायतों के सैंकड़ों परिवारों के घर आंगन में प्रवेश कर गया है. दर्जनों परिवार अपने बाल बच्चा एवं मवेशी के साथ ऊंचे स्थलों पर शरण ले रखा है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को आवागमन की सुविधा के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना हुआ है. क्षेत्र में नाव के अभाव में कई परिवार बाढ़ के पानी से घिर गये है. हालांकि जिला अधिकारी ने बसीपट्टी में एसडीआरएफ की टीम भेजकर राहत बचाव कार्य कर रही है. खासकर गढ़गांव पंचायत का आधा दर्जन गांव टापू बना हुआ है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को शुद्ध पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पशु चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. कुछ यही हाल भूतही बलान एवं कमला नदी के बाढ़ के पानी है. भूतही बलान नदी के बाढ़ का पानी बिसनपुर, कबछुआ, गोढ़ियारी सहित कई गांवों में फैल गया है. इधर कमला नदी भी आधा दर्जन गावों में तबाही मचा रखी है. बाढ़ का पानी रजौर, नवटोलिया आदि गांवों में फैल गया है. इन गांवों में भी बाढ़ का पानी कई परिवार के घर आंगन में प्रवेश कर गया है. इन गांवों की सभी सड़क पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है. नाव के अभाव में लोगों को आवागमन की सुविधा कठिन बना हुआ है. बाढ़ प्रभावित परिवारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशाशन द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को सुरक्षित स्थलों पर जाने के लिए माइकिंग कराई जा रही है. कोसी बांध के सुरक्षा के लिए अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है. अंचल अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ की स्थित पर नजर रही जा रही है. सभी घाट के नाविकों को अलर्ट पर रखा गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की व्यवस्था कराई जा रही है. कम्यूनिटी किचेन सेंटर के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है. राहत एवं बचाव के लिए प्रशाशन पूरी तरह से तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
