Madhubani News : गेहूं बीज के लिए किसान कार्यालय का लगा रहे चक्कर
कृषि विभाग से गेहूं का बीज नही मिलने से प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच काफी आक्रोश है.
बिस्फी. कृषि विभाग से गेहूं का बीज नही मिलने से प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच काफी आक्रोश है. बीज के लिए किसान प्रखंड कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. वीएओ कौशल कुमार सिंह ने बताया कि विभाग से जो गेहूं बीज प्राप्त हुआ था. वितरण किसानों के बीच कर दिया गया. बीज मिलने के बाद वितरण किया जाएगा. बीज की उपलब्धता के लिए विभाग को लिखा गया है. शीघ्र ही बीज मिलने की संभावना है. बीज उपलब्ध होते ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों के बीच बीज का वितरण कार्य शुरू कर दी जाएगी. बताया कि इससे पूर्व मसूर एवं मटर बीज का वितरण किया गया था. वर्तमान में गेहूं एवं मक्का का प्रभेद बेबी कॉन तथा स्वीट कॉन का बीज दिया जा रहा है. बेबी कॉन मक्का की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. कई किसानों ने बताया कि मौसम की बेरुखी के कारण धान की खेती नही हो पाई. वही विभागीय लचर व्यवस्था के कारण गेहूं की खेती भी नही हो पा रहा है. बीज के लिए ऑन लाइन भी करा चुका हूं बीज के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन बीज नही मिल रहा. नूरचक के किसान सुरेद्र यादव, संजय यादव, उत्तिम लाल साह, कामेश्वर यादव, रामप्रीत यादव आदि ने बताया कि किसानों को समय पर बीज की उपलब्धता नही हो पाता. मार्केट में वहीं बीज दोगुनी दाम पर बेची जा रही है. चालीस केजी बैग का मूल्य बाजार में 1950 रुपए है. इतने महंगे दाम पर गेहूं का बीज लेकर बुआई करना हम सभी के लिए संभव नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
