Madhubani News : मैथिल समाज ने नव निर्वाचित विधायक को किया सम्मानित

मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय रहिका स्थित विद्यापति मंडप समीप बिस्फी विधायक आसीफ अहमद का अभिनंदन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 9, 2025 10:27 PM

रहिका. मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय रहिका स्थित विद्यापति मंडप समीप बिस्फी विधायक आसीफ अहमद का अभिनंदन किया गया. संस्था के सचिव शीतलांबर झा पाग और चादर से सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक आसीफ ने कहा कि मैथिली भाषा किसी खास की भाषा नहीं है मिथिलांचल में जन्म लेने वाले सभी की भाषा मैथिली है. मिथिलांचल की प्रसिद्ध भाषा मैथिली है. इसका विकास और संवर्धन की दिशा में काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में उद्योग धंधे की दिशा में ठोस पहल होने की आवश्यकता है. यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाने की जरुरत हो. सरकार को इस दिशा में कदम उठाने की जरुरत है. संस्था के सचिव शीतलांबर झा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के जनप्रतिनिधि के रुप में मैथिली भाषा में शपथ लेकर मिथिलांचल के मान सम्मान बढ़ाने का काम किया. इस अवसर पर मैथिल समाज रहिका के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया. राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विष्णु देव भंडारी के आलावे गायक कुंज बिहारी, राजनीति रंजन, ज्योति प्रिया ने स्वागत गान गौरव गीत प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है