Madhubani News : युवा साहित्यकार आदर्श भारद्वाज को मिला मगध गौरव सम्मान

साहित्यकार आदर्श भारद्वाज को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “मगध गौरव सम्मान (सर्वश्रेष्ठ युवा लेखक सम्मान)” से सम्मानित किया गया. यह आयोजन पटना म्यूजियम, लोधीपुर में हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 20, 2025 10:34 PM

झंझारपुर. पटना में मातृभाषा हिंदी संगठन की ओर से आयोजित मगध महोत्सव 2025 के अवसर पर झंझारपुर के युवा साहित्यकार आदर्श भारद्वाज को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “मगध गौरव सम्मान (सर्वश्रेष्ठ युवा लेखक सम्मान)” से सम्मानित किया गया. यह आयोजन पटना म्यूजियम, लोधीपुर में हुआ. सम्मान समारोह में अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व विधायक डाॅ. अरुण कुमार भी उपस्थित रहे. दोनों विशिष्ट अतिथियों ने मंच से आदर्श भारद्वाज को सम्मान प्रदान करते हुए उनके लेखन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. सी.पी. ठाकुर भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अतिथियों ने कहा कि कम आयु में साहित्य के माध्यम से सामाजिक चेतना जागृत करना एक दुर्लभ उपलब्धि है. कार्यक्रम के अंतर्गत साहित्य, कला, संस्कृति एवं शिक्षा से जुड़े विविध आयोजन किए गए. बड़ी संख्या में साहित्यकार, शिक्षाविद्, कलाकार एवं गणमान्य नागरिक समारोह में उपस्थित रहे।आयोजन समिति के अनुसार, मगध महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. आदर्श भारद्वाज जैसे युवा लेखक को मिथिला की मिट्टी के लिए गौरव की बात है. युवा लेखक के उत्कृष्ट योगदान से प्रसन्न होकर झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, शिक्षा मंत्री, बाल विकास मंत्री को पत्र लिखकर आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाल पुरस्कार प्रदान करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है