Madhubani News : नुक्कड़ नाटक कर उपभोक्ताओं को अधिकार के प्रति किया जागरूक
. आदर्श महिला मंडल, लडूगामा की ओर से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन में किया गया.
मधुबनी. आदर्श महिला मंडल, लडूगामा की ओर से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन में किया गया. जिसमें लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ताओं के अधिकारों सुरक्षा, सूचना, सुनवाई, निवारण, शिक्षा के बारे में जागरूक करने, धोखाधड़ी से बचाने व शिकायत निवारण तंत्र को विकसित करने के लिए किया जाता है. इसके लिये संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, रैली, पंपलेट का वितरण, सोशल मीडिया, कैंप का आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. कार्यक्रम में अजित कुमार, अनिषा कुमारी, निशा कुमारी, सुमन, रंधीर, संजय कुमार मिश्रा सहित कई कलाकारों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
