Madhubani News : अपहृत अनातुल्लाह को पुलिस ने किया दिल्ली से बरामद

थाना क्षेत्र के बरहारा गांव से हरियाणा से आकर उठा ले भागे किशोर को बाबूबरही थाने की पुलिस बरामद कर लिया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 9, 2025 10:07 PM

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के बरहारा गांव से हरियाणा से आकर उठा ले भागे किशोर को बाबूबरही थाने की पुलिस बरामद कर लिया है. बताया गया कि बरहारा निवासी मो. उवैशी श्री बालाजी इंटरप्राइजेज बहादुरगंज हरियाणा में मजदूर के रूप में काम करता था, जिस पर कंपनी का 160000 रुपये बकाया हो गया. बताया गया है कि दो-तीन माह पूर्व ओवैशी का छोटा भाई अमानुल्लाह भी उसी कंपनी में काम करने गया था, लेकिन कंपनी वालों ने बड़े भाई के कर्ज की राशि उन्हीं के मजदूरी से काटने लगा. रुपये के अभाव में राशन पानी में जब दिक्कत होने लगा तो ये बालाजी कंपनी में काम छोड़ दिया. इधर ओवैशी भी काम छोड़कर अपने घर आ गया था. जिससे कंपनी की मालकिन ज्योति सिंह आक्रोशित हो गयी. बताया गया कि वह बिना मुकदमा दर्ज कराए अपने पुत्र श्लोक कुमार, पति प्रमोद सिंह, पंडित जी एवं रुद्रपुर थाना के गधराइन निवासी मो. सलमान के साथ मो. ओवैशी के घर आ धमका. ये लोग चार दिसंबर की सुबह को ओवैशी को खोजते इनके छोटे भाई अनातुल्लाह को अपनी गाड़ी पर बैठाकर हरियाणा ले भागा. इस घटनाक्रम के लिए अपहृत के भाई अनीश अंसारी ने बाबूबरही में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस के बाद बाबूबरही पुलिस हरियाणा पहुंची. इधर, दो दिनों तक कंपनी के मालिक के चंगुल में फंसे अनातुल्लाह ने मौका पाकर भाग निकला और दिल्ली एक रिश्तेदार के घर पहुंच गए. जहां से पुलिस ने इसे बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है