Madhubani : झंझारपुर में कमला नदी उफान पर, खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण कमला नदी में बुधवार को सुबह से जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
झंझारपुर . नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण कमला नदी में बुधवार को सुबह से जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जो खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर उपर बह रही. झंझारपुर कमला पुल के पास मीटर गेज पर लाल निशान 50.50 मीटर पर है. शाम 3:00 बजे के मापी में कमला नदी 50.65 मीटर पर पहुंच गया है. हालांकि विभागीय अभियंता ने कहा कि फिलहाल कमला बलान नदी के दोनों तटबंध पर कोई खतरा नहीं है. पूरा सुरक्षित है. फिलहाल कमला नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा है कि जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी जेई व ऐई को तटबंध की खासकर संवेदनशील स्थलों का सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
